बुलंदशहरः भाजपा के प्रदेशध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भूपेंद्र चौधरी शनिवार को बुलंदशहर पहुंचे. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ता के जिला प्रशिक्षण और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर रणनति बनाने और जनता के बीच अपने मुद्दे लेकर जाने की सलाह दी. इस दौरान उन्होंने मदरसों के सर्वे को लेकर कहा कि यह एक हाथ में कुरान और एक हाथ में कंप्यूटर लेकर चलने की कवायद है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान बुलंदशहर में हुए व्यापारी के अपहरण को लेकर कहा कि पार्टी मजूबत कानून व्यवस्था का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है. उन्होंने केसरगंज सांसद और पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वह कहीं और भविष्य तलाश रहे हो. मंत्री से लेकर अधिकारी तक सभी आपदा प्रबंधन में जुटे हुए हैं. यहां नेपाल से आने वाला पानी बड़ी समस्या है. जमीन पर मीटिंग की जा रही है और कोई भी सरकार से असन्तुष्ट नहीं है. आगामी निकाय चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी बेहतर कानून व्यवस्था के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है.