बुलंदशहर : गौतमबुद्धनगर नगर से सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा अपने बिगड़े बोलों के चलते चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने मायावती पर 20 करोड़ में टिकट बेचने का आरोप लगाया है तो दूसरी ओर सपा-बसपा गठबंधन को लेकर कहा कि फिर एक बार गेस्ट हाउस कांड होगा. कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी को भी पप्पू बुलाते हुए अजीबोगरीब बयानबाजी की है.
राहुल गांधी को महेश शर्मा ने कहा पप्पू केंद्र के मंत्री और वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी सांसद महेश शर्मा इस बार फिर बीजेपी के टिकट पर लोकसभा पहुंचने की जुगत में लगे हुए हैं. अपनी बेतुकी बयानबाजी के लिए चर्चित हो चुके महेश शर्मा की जुबान एक बार फिर फिसली है. उन्होंने मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है.
महेश शर्मा खुर्जा में अपने कार्यालय की शरुआत करने आए हुए थे. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्षियों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मायावती टिकट की बोली लगा कर ऊंची बोली में बीस-बीस करोड़ रुपये में टिकट बेच रही हैं. जो पार्टी टिकट बेचेगी, वो देश का विकास क्या करेगी?
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को बुआ तो अखिलेश को बबुआ कहकर व्यंग्यबाण छोड़े. महेश शर्मा यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ मां-बेटे बेटी की पार्टी बनकर रह गई है. राहुल गांधी को पप्पू कहते हुए उन्होंने कहा कि पप्पू पास होता ही नहीं है. मां तो काफी प्रयास कर रही हैं. हालांकि राहुल गांधी आंख मारने में एक्सपर्ट हैं.