उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर हिंसा के आरोपियों से मिलने जेल पहुंचे बीजेपी विधायक देवेंद्र सिंह लोधी - बुलंदशहर समाचार

बुलन्दशहर के स्याना से विधायक देवेंद्र सिंह लोधी मंगलवार को स्याना हिंसा मामले के आरोपियों से मिलने जिला कारागार पहुंचे. उन्होंने पिछले साल चिंगरावठी चौकी पर हुई हिंसा के आरोपियों से मुलाकात की. विधायक का कहना है कि हिंसा के मामले में जेल में उनके कार्यकर्ता और समर्थक हैं, जिनसे वह मुलाकात करने गए थे.

बीजेपी एमएलए देवेंद्र सिंह लोधी.

By

Published : Jul 10, 2019, 9:56 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:जिले की स्याना विधानसभा से बीजेपी एमएलए देवेंद्र सिंह लोधी मंगलवार चंदेरू स्थित जिला जेल पहुंचे. यहां उन्होंने चिंगरावठी चौकी पर हुई हिंसा के आरोपियों से मुलाकात की. एमएलए देवेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि उनके कुछ कार्यकर्ता जेल में हैं, जिन पर हिंसा का आरोप लगा है.

बीजेपी एमएलए देवेंद्र सिंह लोधी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे जिला जेल.

विधायक के कुछ कार्यकर्ता जेल में हैं बंद

  • बुलंदशहर हिंसा में बजरंग दल के जिला संयोजक योगेशराज और भाजयुमो के अध्यक्ष शिखर अग्रवाल समेत कई हिंदूवादी संगठनों के नेता जेल में बंद हैं.
  • मामले में हाईकोर्ट से चार आरोपियों को जमानत मिल गई है.
  • जिले की स्याना विधानसभा से बीजेपी एमएलए देवेंद्र सिंह लोधी जेल में बंद अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
  • देवेंद्र सिंह लोधी दो घंटे तक जिला जेल में रहे.
  • देवेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि उनके कुछ कार्यकर्ता जेल में बंद हैं, जिन पर हिंसा का आरोप लगा है.

क्या है पूरा मामला
पिछले साल तीन दिसंबर को स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव महाव में गोवंशों के अवशेष मिलने के बाद हिंसा भड़क गई थी. इस बवाल में एक इंस्पेक्टर समेत एक युवक की गोली लगने से मौत हुई थी. इसके बाद चिंगरावठी पुलिस चौकी पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया था. इसमें पुलिस चौकी पर खड़े कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया था.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details