बुलंदशहरःजिले के डिबाई थाना क्षेत्र में महाशिवरात्री के दौरान हुई पंचायत में विवाद हो गया. यहां महिला विधायक अनिता सिंह और एक दलित महिला में नोकझोंक हो गई. दलित महिला का आरोप है कि भाजपा की डिबाई विधायक अनिता सिंह लोधी ने भरी ग्राम चौपाल में उसे पीट दिया. इतना ही नहीं अपनी सियासी ताकत का इस्तेमाल करते हुए, उसके खिलाफ दुर्व्यवहार और गाली-गलौच की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई. दलित महिला के पति को भी पुलिस हिरासत में भिजवा दिया. वहीं, महिला विधायक का कहना है कि दलित महिला ने उनसे अभद्रता की, इसलिए मुकदमा दर्ज कराया गया है.
डिबाई एसडीएम कोर्ट के बाहर आंसू बहाती रही गीता
दरअसल बुलंदशहर के डिबाई विधानसभा क्षेत्र की विधायक अनीता सिंह लोधी ने गांव बरैना में सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए चौपाल लगाई थी. बताया जाता है कि चौपाल में भाजपा की विधायक अनीता सिंह लोधी सरकार की योजनाओं का गुणगान कर रही थीं कि चौपाल में अपनी शिकायत लेकर पहुंची गीता नाम की महिला ने विधायक से यह कह दिया कि गांव की याद चार साल बाद आई है. इसी बात पर दोनों में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस गीता को कोतवाली ले आई. आरोप है कि जब महिला का पति शनिवार सुबह लोगों के साथ कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने उसे भी कोतवाली में ही बैठा लिया. गीता काफी देर एसडीएम कोर्ट के बाहर आंसू बहाती रही. वहीं विधायक के पीआरओ की तहरीर पर पुलिस ने महिला के खिलाफ गाली-गलौच, अभद्रता और मारपीट के प्रयास की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई है.