उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में भाजपाइयों ने यूं मनाई बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती - अंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया

बुलंदशहर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

etv bharat
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा

By

Published : Apr 14, 2022, 10:55 PM IST

बुलंदशहर:जनपद में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया और कहा कि भाजपा ने बी आर अंबेडकर से जुड़े हुए स्थानों को पंचतीर्थ घोषित किया हैं, क्योंकि उन्होंने समस्त मानव जाति के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि बी आर अंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया, जोकि विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है.

वहीं, श्री लंका और भारत की जीडीपी के साथ ही अजान और हनुमान चालीसा के प्रश्न पर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने गोल मोल जबाव दिया. जबकि महंगाई पर बुल्डोजर के प्रश्न पर कहा बुल्डोजर सिर्फ और सिर्फ अवैध संपति हासिल करने वालों पर चलता है. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा ने हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा है, विकास किया है और आगे भी करती रहेगी.

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा

यह भी पढ़ें- स्पेशल ट्रेन से रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे वेंकैया नायडू, चारबाग स्टेशन पर विशेष इंतजाम


वहीं, इस दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री अनुसूचित मोर्चा मुंशीलाल गौतम, विधायक अनिल शर्मा,देवेंद्र लोधी, लक्ष्मी राज सिंह, प्रदीप चौधरी, मलखान सिंह, गिरिराज सिंह, संजय माहेश्वरी, विकास चौहान, दिनेश कुमार धन्नू, संजय गुर्जर, संतोष वाल्मीकि, दिवाकर सिंह, कमल मकवाना, जीतू ठाकुर, इंद्रमोहन लोधी, राजपाल लोधी, सूरजभान माहुर, शंभू सिंह राघव, राजकुमार बाल्मीकि, शशि शर्मा, पूजा गुप्ता, गौरव मित्तल ,हितेश गर्ग आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details