बुलंदशहर:जनपद में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया और कहा कि भाजपा ने बी आर अंबेडकर से जुड़े हुए स्थानों को पंचतीर्थ घोषित किया हैं, क्योंकि उन्होंने समस्त मानव जाति के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि बी आर अंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया, जोकि विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है.
वहीं, श्री लंका और भारत की जीडीपी के साथ ही अजान और हनुमान चालीसा के प्रश्न पर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा ने गोल मोल जबाव दिया. जबकि महंगाई पर बुल्डोजर के प्रश्न पर कहा बुल्डोजर सिर्फ और सिर्फ अवैध संपति हासिल करने वालों पर चलता है. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा ने हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा है, विकास किया है और आगे भी करती रहेगी.
यह भी पढ़ें- स्पेशल ट्रेन से रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे वेंकैया नायडू, चारबाग स्टेशन पर विशेष इंतजाम