उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कलयुग में दिव्यशक्ति का अवतार, PM मोदी को बताया 'राम' तो अमित शाह को कहा 'लक्ष्मण' - vineet sharda targated mp azam khan

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा गुरुवार को दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को कलयुग में एक दिव्यशक्ति का अवतार बताया.

मीडिया से बात करते विनित शारदा.

By

Published : Aug 22, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा गुरुवार को बुलंदशहर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जमकर तारीफ की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राम, गृह मंत्री अमित शाह को लक्ष्मण और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को भरत बताया. वहीं रामपुर के सांसद आजम खां पर आपत्तिजनक टिप्पणी की.

मीडिया से बात करते विनीत शारदा.

प्रधानमंत्री को बताया 'राम' और गृहमंत्री को 'लक्ष्मण'

  • भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा गुरुवार को बुलंदशहर में थे.
  • इस दौरान उन्होंने पार्टी की ओर से चलाया जा रहा सदस्यता अभियान की जमीनी हकीकत परखी.
  • मीडिया से बात करते हुए बीजेपी की जमकर तारीफ की तो वहीं विपक्षी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
  • विनीत शारदा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'राम', गृह मंत्री अमित शाह को 'लक्ष्मण' और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को 'भरत' बताया.
  • वहीं सांसद आजम खां पर विवादित टिप्पणी भी की.
  • विनीत शारदा ने कहा कि उनकी पार्टी किसी पर भी बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं करती.
  • ऐसा होता तो सपा और बसपा के न जाने कितने नेता सलाखों के पीछे होते.

पढ़ें- मंदिर तोड़-फोड़ पर मायावती का बयान, कहा- 'बीएसपी के लोग कानून हाथ में नहीं लेते'

ये सर्वविदित है कि कलयुग में एक दिव्यशक्ति का अवतार होगा. रावण के खात्मे के लिए राम के तौर पर पीएम मोदी मौजूद हैं. आजम खान के डीएनए में खोट है.
-विनीत शारदा, अध्यक्ष, व्यापार प्रकोष्ठ, भाजपा, यूपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details