बुलंदशहर:भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा गुरुवार को बुलंदशहर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की जमकर तारीफ की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राम, गृह मंत्री अमित शाह को लक्ष्मण और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को भरत बताया. वहीं रामपुर के सांसद आजम खां पर आपत्तिजनक टिप्पणी की.
प्रधानमंत्री को बताया 'राम' और गृहमंत्री को 'लक्ष्मण'
- भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत शारदा गुरुवार को बुलंदशहर में थे.
- इस दौरान उन्होंने पार्टी की ओर से चलाया जा रहा सदस्यता अभियान की जमीनी हकीकत परखी.
- मीडिया से बात करते हुए बीजेपी की जमकर तारीफ की तो वहीं विपक्षी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
- विनीत शारदा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'राम', गृह मंत्री अमित शाह को 'लक्ष्मण' और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को 'भरत' बताया.
- वहीं सांसद आजम खां पर विवादित टिप्पणी भी की.
- विनीत शारदा ने कहा कि उनकी पार्टी किसी पर भी बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं करती.
- ऐसा होता तो सपा और बसपा के न जाने कितने नेता सलाखों के पीछे होते.