बुलंदशहर: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को बुलंदशहर के अनूपशहर और डिबाई में चुनाव प्रचार किया. बुलंदशहर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुलंदशहर के अनूपशहर में रैली को संबोधित किया. उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकाल की आलोचना की और कहा कि सपा-बसपा के कार्यकाल में दंगे होते थे. पुलिस गुंडों से डरती थी. उन्होंने नाम लिए बगैर कहा कि जो अपने पिता और चाचा की नहीं सुनता वो दूसरों की क्या सुनेगा? आजम खां और मुख्तार अंसारी पर कार्रवाई की जाती है, तो समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के पेट में दर्द होता है.
अमित शाह ने कहा कि इस बार दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी. हमने कहा था कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को माफिया से मुक्त कराएंगेऔर जो कहा था वो कर दिखाया. आज पूरे उत्तर प्रदेश में किसी भी माफिया की हिम्मत नहीं इस कुछ गलत कर सके. मां-बहनें पूरी तरह सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि पांच साल में भाजपा शासन में माफिया का पलायन हो गया है. माफिया की दो ही जगह है या तो यूपी से बाहर या जेल में. माफिया को भगाने का काम हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने करके दिखाया.