उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर उपचुनाव: विजयी होने के बाद BJP प्रत्याशी ने कहा- ये जनता की जीत - bjp candidate usha sirohi won

बुलंदशहर में सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने यहां पुनः एक बार फिर जीत का परचम लहराया है. बीजेपी प्रत्याशी उषा सिरोही ने बसपा प्रत्याशी हाजी यूनुस को 20,962 वोटों से शिकस्त दी. उषा सिरोही को कुल 86,879 मत मिले.

bulandshahr sadar assembly by-election
bulandshahr sadar assembly by-election

By

Published : Nov 10, 2020, 7:31 PM IST

बुलंदशहर: यूपी की रिक्त पड़ी विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं. बुलंदशहर में भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही ने भारी मतों से जीत दर्ज की है, जबकि दूसरे नंबर पर बीएसपी के प्रत्याशी हाजी यूनुस रहे. भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही ने अपनी जीत को जनता की जीत बताया है.

बुलंदशहर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी उषा सिरोही ने दर्ज की जीत.

दरअसल, बुलंदशहर में सदर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने यहां पुनः एक बार जीत का परचम लहराया है. भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही ने यहां जीत दर्ज की है. बता दें कि सदर विधानसभा सीट से विधायक रहे वीरेंद्र सिरोही के आकस्मिक निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी.

भाजपा ने यहां दिवंगत विधायक वीरेंद्र सिरोही की पत्नी उषा सिरोही को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. बीजेपी की प्रत्याशी उषा सिरोही ने बसपा प्रत्याशी हाजी यूनुस को 20,962 वोटों से शिकस्त दी. उषा सिरोही को कुल 86,879 मत मिले. वहीं बीएसपी प्रत्याशी हाजी यूनुस को कुल 65,917 मत पाकर दूसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा.

पहले राऊंड से ही उषा सिरोही ने बनाई बढ़त
उपचुनाव के नतीजों की बात की जाए तो बुलंदशहर सदर विधासभा सीट पर मतगणना शुरू होने के बाद से निकटतम प्रत्याशी हाजी यूनुस दूसरे नंदर पर डटे रहे. वहीं बीजेपी प्रत्याशी उषा सिरोही लीड करती रहीं. आज आये नतीजों से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. कार्यकर्ता खुशी से झूमते-नाचते भी देखे गए.

बीजेपी प्रत्याशी उषा सिरोही ने जीत दर्ज करने के बाद कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने अपनी जीत का क्रेडिट कार्यकर्ताओं और आम जनता को देते हुए कहा कि यह जनता की जीत है. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उषा सिरोही के बेटे डॉ. दिग्विजय सिरोही ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के द्वारा जिस तरह से आम जनमानस के लिए बेहतर काम किया गया, उसी पर जनता ने मुहर लगाई है.

डॉ. दिग्विजय सिरोही ने कहा कि आम आदमी के लिए हमारी सरकार काम कर रही है. आम जनता ने खुशी-खुशी मेरी माताजी को बुलंदशहर के उपचुनाव में विजयी बनाया है. उन्होंने कहा कि ये कार्यकर्ताओं की जीत है. सरकार के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों से जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details