बुलन्दशहर: जिले में बुधवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने काला चौराहा के समीप मलका पार्क में धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर गुस्साए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन भी जिले के प्रशासनिक अफसरों को दिया. इस दौरान गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पिछले माह 21 अगस्त को प्रदर्शन के बाद गिरफ्तार किए गए भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर समेत 96 कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग भी की.
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. क्यों हुई थी गिरफ्तारी
कोर्ट के आदेश के बाद संत रविदास के 5 सौ वर्ष पुराने मंदिर के तोड़े जाने के बाद से भीम आर्मी लगातार देश भर में इसका विरोध कर रही है. आपको बता दें कि मंदिर तोड़े जाने के विरोध में भीम आर्मी के साथ और भी कई संगठनों से जुड़े लोगों ने 21 अगस्त को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन किया था. उस वक्त जब यह भीड़ तुगलकाबाद की ओर जा रही थी. तभी पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी किया गया था जिसमें भीम आर्मी के 96 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था.
क्या है प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं की मांगें
- फिलहाल प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं की मांग है कि रविदास मंदिर का निर्माण सरकार द्वारा कराया जाए.
- भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर सहित गिरफ्तार लोगों को अविलंब छोड़ा जाए.
- इस दौरान गुस्साए कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेतावनी भी दी.
- उन्होंने कहा कि अगर इस तरफ जल्द ही गौर नहीं किया गया तो देशभर में भीम आर्मी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आएंगे.