उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट गेट पर किया धरना प्रदर्शन

बुलंदशहर जिले के कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. किसान नेताओं का कहना है कि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन उग्र हो सकता है.

etv bharat
भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट गेट पर किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Feb 12, 2020, 10:59 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया. अपनी कई मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर सड़क पर ही धरने पर बैठे किसानों ने डीएम से मुलाकात करने की बात पर अड़े रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो यह आंदोलन और भी उग्र रुप ले सकता है.

भारतीय किसान यूनियन ने कलेक्ट्रेट गेट पर किया धरना प्रदर्शन.

पिछले दिनों एआरटीओ कार्यालय के बाहर भी बैठकर, गन्ना किसानों के समर्थन में भाकियू ने प्रदर्शन किया था. हम आपको बता दें, पिछले दिनों तौल केन्द्रों में गन्ना लेकर जा रहे किसानों के, ट्रैक्टरों के चालान काट दिए गए थे, जिसके बाद से जिले के किसानों में रोष है. इसका समर्थन भारतीय किसान यूनियन के नेता कर रहे हैं.

भाकियू नेताओं की मांग है कि अगर किसानों के ट्रैक्टर को जिले में रोका जाएगा तो यह आंदोलन नहीं थमेगा. कलेक्ट्रेट मुख्यालय के बाहर बैठकर भारतीय किसान यूनियन के नेता डीएम से मुलाकात की बात पर अड़े रहे. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी को समझाने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें:बुलंदशहर: किसानों के ट्रैक्टरों के चालान से भड़का भाकियू, एआरटीओ कार्यालय का किया घेराव

प्रदर्शनकारी किसान नेताओं का कहा कि 19 तारीख को जिलाधिकारी से मुलाकात का आश्वासन मिला है. उन्होंने कहा कि अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और भी उग्र रूप ले सकता है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details