उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में भाकियू का प्रदर्शन, शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को दो-दो करोड़ रुपये दे सरकार - sdm sanjay singh

यूपी के बुलंदशहर में भाकियू के कार्यकर्ताओं ने कानपुर मुठभेड़ की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. भाकियू ने कहा कि इस घटना में जान गंवाने वाले शहीदों के परिवारों को दो-दो करोड़ रुपये की सहायता राशि सरकार की तरफ से दी जाए.

etv bharat
ज्ञापन सौंपते कार्यकर्ता.

By

Published : Jul 4, 2020, 3:14 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: कानपुर मुठभेड़ की घटना में भाकियू के कार्यकर्ताओं ने बुलंदशहर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने शहीद हुये पुलिसकर्मियों के लिए सरकार से प्रत्येक शहीद के परिजनों को दो-दो करोड़ रुपये की राशि की मांग की.

भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान भानु गुट के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की गयी. कार्यकर्ताओं का कहना है कि कानपुर घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. साथ ही उन्होंने मांग की है कि इस घटना में जान गंवाने वाले शहीदों के परिवारों को दो-दो करोड़ रुपये की सहायता राशि सरकार की तरफ से दी जाए.

हत्यारों के लिये फांसी की मांग

यूनियन के नेताओं ने मांग की है कि इस घटना में संलिप्त हत्यारों को फांसी दी जाये. भाकियू कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम की अनुपस्थिति में कलेक्ट्रेट में मौजूद एसडीएम संजय सिंह को सौंपा है.

बता दें कि बीती रात कानपुर में पुलिस कुख्यात अपराधी को पकड़ने के लिये उसके घर दबिश देने गयी थी. इस दौरान पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी गयी. हमले में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गये. इस घटना के बाद से राजनीतिक पार्टियां प्रदर्शन कर रही हैं. साथ ही यूपी सरकार पर तंज कस रही हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details