बुलंदशहर: भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) रविवार बुलंदशहर पहुंचे. जहां, उन्होंने किसान नेता मांगेराम त्यागी (Mangeram Tyagi) एनसीआर अध्यक्ष से मुलाकात की. आपको बता दें कि कुछ दिन गाजीपुर बॉर्डर जाते समय रोड एक्सीडेंट हो गया था, जिनका हाल चाल लेने वह स्याना पहुंचे थे. इस दौरान राकेश टिकैत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इस दौरान उन्होंने बेमौसम हो रही बारिश किसानों के धान अन्य फसल पूरी तरीके से नष्ट हो गई हैं. बर्बाद फसलों के हुए नुकसान का मुआवजा भी दे.
वहीं, टिकट लखीमपुर खीरी घटना (Lakhimpur Kheri incident) को भी उठाया और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की. टिकैत ने कहा कि मंत्री की गिरफ्तारी नहीं होने से जांच प्रभावित हो रही है.लिहाजा, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर उनको पद से बर्खास्त करना चाहिए. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत आज स्याना पहुंचे थे.
जानकारी देते भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सरकार एमएसपी पर अभी बात करने को तैयार नहीं हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि हमने भारत सरकार को यह कहा कि सभी मसलों पर बातचीत होगी. हमारे इन 3 कृषि कानूनों पर सहमति नहीं बन रही है. आगे एमएसपी पर बात कर लेते हैं. 22 जनवरी 2021 को इन्होंने साफ कह दिया कि पहले 3 कानूनों पर बातचीत होगी. एमएसपी पर उसके बाद में बात होगी. यह देश की जनता और किसानों के साथ में पूर्ण तरीके से धोखा है. वहीं, राकेश टिकैत ने कहा कि जो हमारे नौजवान हैं. सरकारी नौकरियां नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा दो करोड़ नौकरियां देंगे. 7 साल बीत जाने के बाद 14 करोड़ नौकरियां होनी चाहिए थी.
इसे भी पढ़ें-बोले हाथरसवासी, आज भी याद आते हैं चुनाव के वे पुराने दिन
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत स्याना में एक वार्ता में बोल रहे थे. राकेश टिकैत संगठन के पदाधिकारी मांगेराम त्यागी के दुर्घटना में घायल होने पर हाल चाल जानने आए थे..