उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में अद्भुत कार्य किए गए: वीके सिंह - पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार

बुलंदशहर में भारतीय जनता पार्टी का गरीब कल्याण सम्मेलन शुरू हुआ. इस सम्मेलन में विधायक और मंत्री योगी और मोदी सरकार की रिपोर्ट कार्ड पेश किया.

etv bharat
गरीब कल्याण सम्मेलन

By

Published : Jun 15, 2022, 9:31 PM IST

बुलंदशहर: जिले में भारतीय जनता पार्टी का गरीब कल्याण सम्मेलन शुरू हुआ. इस सम्मेलन में विधायक और मंत्री योगी और मोदी सरकार की रिपोर्ट कार्ड पेश किए. इसमें सरकारी योजनाओं की जानकारी को घर-घर पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा. इसका आयोजन राज्य सरकार के स्तर से होगा. इसमें भाजपा विधायक से लेकर मंत्री तक हिस्सा लेंगे और बूथ लेवल पर आम जनता से रूबरू होंगे.
पार्टी तमाम ऐसे अभियान शुरू कर रही है, जिससे आम जनता से जुड़ा जा सके. इसके तहत भाजपा विधायक और उप्र सरकार में मंत्री भाजपा सरकार के रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश करेंगे.

गरीब कल्याण सम्मेलन
इस मौके पर भाजपा के राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि इस तरह की यात्राओं के जरिए हम आम जनता के बीच जाना चाहते हैं. हम इसके जरिए पिछले सालों में किए गए कामों के बारे में जनता को जानकारी देंगे. सूत्रों के मुताबिक, उप्र ने भाजपा के लगभग 2.5 करोड़ सदस्य हैं. भाजपा का लक्ष्य 4 करोड़ सदस्य बनाने का है. भाजपा का मानना है कि अगर यह बढ़कर 4 करोड़ हो जाते हैं, तो आसानी से लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें पाई जा सकती हैं. ऐसे में भाजपा का प्रयास है कि 1.5 और सदस्य बनाए जाएं. इसके लिए पार्टी यूपी के हर जिले में कार्यक्रम करेगी.
गरीब कल्याण सम्मेलन
इसे भी पढ़ेंः भाजपा नेता अपर्णा यादव को मिली जान से मारने की धमकी, इस नंबर से आई थी कॉलगरीबों को उनका हक दिलाने में भाजपा न थकेगी, न ही रूकेगी
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि विकास के कारण ही मोदी सरकार बार-बार आ रही है. हमारी सरकार गरीबों के लिए समर्पित हैं. हमारा संकल्प सुशासन का है. हमारा लक्ष्य केंद्र की सारी योजनाएं आखिरी पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि विकास को लेकर हम न रुके है और न ही आगे रूकेंगे. उन्होंने केंद्र की योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया भारत ने 18 कोरोना वैक्सीन का निर्यात किया है.
साथ ही 135 करोड़ आधार कार्ड भी बनाए गए हैं. 8 सालों में नरेंद्र मोदी की सरकार में अद्भुत कार्य किए गए हैं, जिसका डंका दुनिया में बज रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज मानस भवन में गरीब कल्याण सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के साथ-साथ अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ भी हितग्राहियों को दिया गया.

वहीं, इस कार्यक्रम में बुलंदशहर जिले के सातों विधायकों ने हिस्सा लिया. एमएलसी नरेंद्र भाटी, जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह, अनूप शहर विधायक संजय शर्मा, सियाना विधायक देवेंद्र लोधी, सहकारी समिति के चेयरमैन सतीश शर्मा और पूर्व विधायक अनीता लोधी, पूर्व विधायक विमला सोलंकी, सदर विधायक प्रदीप चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया मीडिया प्रभारी संजय महेश्वरी आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details