उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलन्दशहर: बसंत पंचमी के अवसर पर मंदिरों में धूम, लोगों ने की पूजा अर्चना - Bulandshahr latest news

यूपी के बुलंदशहर में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई. जनपद के लगभग सभी मंदिरों को भव्य तरीके से फूलों से सजाया गया.

etv bharat
बसंत पंचमी के अवसर पर मंदिरों में धूम

By

Published : Jan 31, 2020, 3:04 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: देशभर में बसंत पंचमी की धूम है. बुलंदशहर में भी विद्या की देवी माता सरस्वती की मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई. जनपद में सुबह से ही भक्तों का तांता मंदिर में लगा हुआ था.

देर रात तक भी विशेष पूजन जारी रही. इस दौरान मां सरस्वती के पसंदीदा पीले रंग के परिधान पहनकर लोग बढ़-चढ़कर मंदिरों में पहुंचे. बुलंदशहर के लगभग सभी मंदिरों को भव्य तरीके से फूलों से सजाया गया.

बसंत पंचमी के अवसर पर मंदिरों में धूम
मां सरस्वती की भव्य आराधना करते दिखे लोग
आज बसंत पंचमी है और बसंत पंचमी के मौके पर जनपद के सभी मंदिरों में विशेष तौर से पूजा-अर्चना की गई. विशेष तौर से विद्या की देवी मां सरस्वती के प्रति न सिर्फ युवाओं में बल्कि हर उम्र के भक्त मंदिरों में जाकर वीणा वादिनी मां सरस्वती की विशेष आराधना करते दिखे.

भक्तों ने की आराधना
शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजन किए गए. माता सरस्वती की आराधना करने आयीं माधुरी का कहना है कि मां सरस्वती का पूजन करने के बाद भोग लगाया गया और इससे उन्हें आनन्द की अनुभूति भी हुई. उनका कहना है कि वह खासी उत्साहित हैं और माता सरस्वती की वंदना करने मंदिर आई थीं.

ये भी पढ़ें: सुभाषिनी अली ने की एक्सक्लूसिव बातचीत, कहा- 'यह देश गांधी का है, गोडसे का नहीं'

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details