बुलंदशहर: दो दिवसीय हड़ताल के क्रम में शनिवार को भी देशभर की बैंकों में तालाबंदी रही. लाखों बैंक कर्मचारी अधिकारी अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले हड़ताल पर रहे. इसी क्रम में बुलंदशहर में भी पूरी तरह से बैंकों में कामकाज बंद रहा और बैंक कर्मी लगातार प्रदर्शन करते रहे.
मामले की जानकारी देते संवाददाता. बुलंदशहर के लीड बैंक पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय के सामने सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी इकट्ठे हुए और वहां सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते रहे. इस दौरान वित्त मंत्री के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई. 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बैंक कर्मियों की हड़ताल जारी
12 सूत्री मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के नेतृत्व में देश भर में शनिवार को दूसरे दिन भी प्रदर्शन हुआ.
मार्च और फरवरी महीने में भी सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन की बात यूएफबीयू के द्वारा पहले ही घोषित कर दी गई थी.
वेतन विसंगतियों समेत और भी कई मांगों का जमकर 2017 से लगातार विरोध होता आ रहा है, लेकिन सरकार के द्वारा इस तरफ गौर ने करने की वजह से आंदोलन बार-बार बैंक कर्मियों के द्वारा किया जा रहा है.
दो दिवसीय हड़ताल में ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन,(एआईबीओसी) ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन एआईबीए और नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स समेत नौ कर्मचारी संगठनों का निकाय है, जो कि बैंक कर्मियों की वेतन वृद्धि की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे है.