बुलंदशहरः आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार कोसामूहिक तौर पर एकजुटता दिखाते हुए, जिलाध्यक्ष मदनपाल सिंह गौतन के नेतृत्व में काला आम चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत के 20 जवान चीनी सेना से मुकाबला करते हुए शहीद हुए हैं, जिसने चाइना का असली चेहरा उजागर किया है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतीय सेना को कोई भी कमजोर न समझे. वहीं अपील की गई कि चीन के सभी उत्पादों का बहिष्कार करें.
बुलंदशहरः आजाद समाज और भीम आर्मी ने चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला - chinese president effigy burnt
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में आज आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों भारतीय सेना के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.
इस मौके पर बीर सिंह गौतम ने कहा कि भारत एक ताकतवर देश है. भारत की सेना चीन को उसके घर में जा कर मारेगी. जरूरत पड़ी तो भीम आर्मी सेना के साथ चीन का मुकाबला करने को तैयार है. आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ता शहर के बीचोबीच स्थित मलका पार्क पर पहले एकत्र हुए और उसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए काला आम चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका.
इस मौके पर पीतम सिंह, सलीम खान, तिर्लोकचन्द मैनेजर, हारून अली, प्रदीप कुमार, पुरषोत्तम जतन, फैसल, अभिषेक गौतम, मोहित, प्रवेश कुमार, हकीम, सुखपाल, इस्लामुद्दीनसैफी आदि शामिल हुए.