बुलंदशहर:जिले में खनन अधिकारी के साथ हाथापाई व बदसलूकी का मामला सामने आया है. सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर कला स्थित गंग नहर में प्रशासन को लगातार अवैध खनन की सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर सोमवार को जिला खनन अधिकारी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे तो माफिया ने खनन अफसर पर ही हमला बोल दिया.
बुलंदशहर : खनन अधिकारी के साथ मारपीट, FIR दर्ज - bulandshahr latest news
बुलंदशहर के जिला खनन अधिकारी पर सोमवार देर शाम को खनन माफिया ने हमला कर दिया. जिला खनन अधिकारी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
जिला खनन अधिकारी डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि खनन माफिया ने उनके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं खनन माफिया ने खनन अधिकारी की कार को टक्कर मारने की भी कोशिश की. इस दौरान खनन अधिकारी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे. इसके बाद सिकंदराबाद कोतवाली में खनन माफिया के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की. जिला खनन अधिकारी डॉ. दीपक ने बताया कि वह अवैध खनन की सूचना पर रेड करने गए थे. तभी खनन के खेल में लगे माफिया ने उन पर हमला बोल दिया.
इस बारे में सिकंदराबाद इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि खनन अधिकारी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है. खनन कार्य में लगे मौके से एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि मुख्य आरोपी फरार है. कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.