उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक हाजी अलीम के हत्यारोपी बेटों के घर की कुर्की - Late BSP MLA Haji Aleem

बुलंदशहर में पूर्व विधायक के हत्यारोपित बेटों के घर की कुर्क की गई. हाजी अलीम के भाई हाजी यूनुस के काफिले पर फायरिंग करने का आरोप है.

हाजी अलीम के हत्यारोपी बेटों के घर की कुर्की
हाजी अलीम के हत्यारोपी बेटों के घर की कुर्की

By

Published : Nov 26, 2022, 10:20 PM IST

बुलंदशहर:जिले में पूर्व विधायक हाजी अलीम के हत्यारोपित बेटों के घर की कुर्की गई है. पूर्व विधायक के भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर फायरिंग की गई थी. फायरिंग में नामजद जैद और अनस अभी भी फरार हैं. पुलिस ने चार माह पहले कुर्की का नोटिस चस्पा किया था. कोतवाली देहात प्रभारी जयकरण सिंह पुलिस टीम के साथ सरायधारी स्थित पूर्व विधायक के घर पहुंचे और कुर्की की कार्रवाई की.

बता दें कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर पांच दिसंबर 2021 को कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव भाईपुरा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई थी. फायरिंग में युनूस के साथी खालिद की गोली लगने से मौत हो गई थी. इस मामले में हाजी अलीम के चार बेटों सहित छह नामजद और 8-10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.

बसपा के पूर्व विधायक मरहूम हाजी अलीम के चार बेटे जैद, अनस, दानिश और असद को भी उनके चाचा हाजी युनूस ने नामजद किया था. असद अपने पिता हाजी अलीम की हत्या के मामले में वारदात से पूर्व ही जेल में बंद है. डेढ़ माह पूर्व आरोपित दानिश को भी पुलिस ने जेल भेज दिया था. नामजद जैद और अनस अभी भी फरार हैं. पुलिस ने चार माह पूर्व कुर्की का नोटिस चस्पा किया था. कोतवाली देहात प्रभारी जयकरण सिंह पुलिस टीम के साथ सरायधारी स्थित पूर्व विधायक के घर पहुंचे और कुर्की की कार्रवाई की.

यह भी पढे़ं:मेरठ में सेना की जमीन पर बना बसपा नेता का रिजॉर्ट सील, अफसरों पर रिश्वत लेने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details