बुलंदशहर:जिले का होमगार्ड विभाग भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में है. जहां विभाग की ही एक कर्मचारी ने विभाग में हो रहे घोटाले की बात उजागर की है. जिले में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट होमगार्ड्स रह चुकी पूनम का आरोप है कि जिले में बड़े स्तर पर होमगार्डों की ड्यूटी लगाने में घोटाला किया जा रहा है. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कई अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.
असिस्टेन्ट कमांडेंट ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप. बुलंदशहर में होमगार्डों की ड्यूटी लगाकर उनको वेतन दिलाए जाने का मामला सामने आया है. यहीं पर पहले काम कर चुकी सहायक जिला कमांडेंट पूनम की मानें तो जिले में होमगार्ड्स की ड्यूटी लगाकर मास्टर रोल में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. इतना ही नहीं पूनम ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
इसे भी पढ़ें-यात्रियों का सफर होगा स्मार्ट, बसों के अंदर कर सकेंगे ऑनलाइन भुगतान
पूनम का आरोप है कि बड़े स्तर पर जिले में होमगार्डकर्मियों की ड्यूटी फर्जी तरीके से लगाई जाती रही है, जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया था. इसको लेकर उन्होंने होमगार्ड्स के जिला कमांडेंट पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. पूनम वर्मा का आरोप है कि बुलंदशहर जिले में उन्होंने बड़े स्तर पर घोटाला पकड़ा था. इतना ही नहीं उन्होंने कई होमगार्ड्स के कम्पनी कमांडर पर भी भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया है.
पूनम का यह भी आरोप है कि उन्हें एक अवैतनिक कम्पनी कमांडर के द्वारा 10 लाख रुपये की रिश्वत देने की कोशिश भी की गई थी, ताकि वह कोई खुलासा न करें. जब उन्होंने रिश्वत नहीं ली तो उनका बुलंदशहर से स्थानांतरण करा दिया गया. फिलहाल एसएसपी बुलंदशहर ने होमगार्ड की ड्यूटी को लेकर 3 सदस्यों की कमेटी का गठित की है और एसपी क्राइम शिवराम यादव को इसकी जांच सौंप दी है.