बुलंदशहर: प्रदेश के परिवहन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे थे. इस दौरान परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने उधम समागम ओडिओपी श्रमिक प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया. उन्होंने जिले के विकास की रूपरेखा पर अधिकारियों के साथ मीटिंग कर विस्तृत चर्चा भी की .
कार्यक्रम को संबोधित करते प्रदेश मंत्री अशोक कटारिया. बता दें कि परिवहन मंत्री अशोक कटारिया जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार आए थे. इस मौके पर मंच पर भीड़ को देखकर मंत्री नाराज हो गए और अजीबोगरीब बयान दे डाला.
इसे भी पढ़ें-बुलन्दशहर के विकास के लिए जो भी सुझाव आएंगे, उन पर काम होगा: अशोक कटारिया
परिवहन मंत्री ने मंच पर बेहिसाब भीड़ को देखकर कही ये बातें
राजनीति में एक बीमारी है, लोग मंच पर चढ़ जाते हैं और प्रयास करते हैं कि नेता के पीछे खड़े हो जाएं और फोटो खिंचाएं. परिवहन मंत्री इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने जब मंच पर बेहिसाब भीड़ देखी तो बुरी तरह लताड़ लगाते हुए मंच पर चढ़े लोगों को नीचे जाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि जब इस लायक बन जाओ कि भगवान आपको मंच दें, तभी आप मंच पर चढ़ना, तब तक मंच पर चढ़ने की कोई जरूरत नहीं है.