उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: हाईवे पर खतरनाक स्टंट करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी - up news

प्रदेश में सड़क हादसों में सबसे अधिक बाइक चलाने वालों की मौत हो रही है. वहीं जिले में स्टंट करना अब महंगा पड़ सकता है. हाईवे पर बाइक सवार स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लेना शुरू कर दिया है.

खतरनाक स्टंट करने वालों पर शिकंजे की तैयारी

By

Published : Jun 19, 2019, 7:28 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहरः हाईवे पर बाइक सवार के स्टंट वाला वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने बाइक सवार के खिलाफ एक्शन लेने की ठान ली है. जिला प्रशासन ने वीडियो बनाने वाले और वीडियो में हाईवे पर बाइक सवार के खिलाफ सख्ती से पेश आने की तैयारियां पूरी कर ली हैं.

खतरनाक स्टंट करने वालों पर शिकंजे की तैयारी.

क्या है पूरा मामलाः

  • शासन-प्रशासन से जुड़े अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप लोगों को जागरूक करने के लिए तमाम कार्यक्रम चला रहे हैं.
  • दरअसल मोटरसाइकिल पर कुछ युवकों द्वारा खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ है.
  • इस वीडियो में न सिर्फ युवकों मे खुद को जोखिम में डाला बल्कि हाईवे से गुजरने वाले यात्रियों को भी विचलित किया.
  • वीडियो में दिखाई दे रहे बाइक के नम्बर के आधार पर परिवहन कार्यालय ने पड़ताल शुरू कर उक्त युवकों और वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना लिया है.
  • अभी सोमवार से ही बुलंदशहर में भी शासन की मंशा के अनुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई है.
  • तमाम कार्यशाला के आयोजन के बावजूद लोगों में जागरुकता का अभाव है.

उक्त वाहन की लोकेशन ट्रेस किया गया है और इस वीडियो को बनाने वालों और इसमें शामिल युवकों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.जो भी लोग नियमों को पालन नहीं कर रहे है उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
-आनन्द निर्मल, एआरटीओ प्रवर्तन,बुलंदशहर

मुहम्मद कय्यूम, एआरटीओ बुलंदशहर ने बताया कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसमें कुछ हद तक बदलाव भी आया है लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं जो सुधरने को तैयार नहीं है. ऐसे लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details