बुलंदशहर :उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर इन दिनों ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर को सहेजे हुए है. लोक कला प्रतिबिंब जिला स्तरीय कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक137 वीं प्रदर्शनी का आगाज हो चुका है. इस दौरान करीब एक महीनेमें विविध कार्यक्रम भी आयोजित होगें. इस विशाल ऑडिटोरियम में देश के अनेकों नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं.
बुलंदशहर में कलाकरों ने दिखाया प्रतिभा का प्रदर्शन
यहां अलग-अलग विधाओं काऔर सभ्यता संस्कृतियों का अनोखा संगम देखा जा सकता है. इस जगह की एक खासियत है कि जो भी यहां अपनी प्रस्तुति दे गया वो बुलंदी को छू गया. फिर चाहे वो साहित्यकार हो, संगीतकार हो, गीतकार हो या फिरकिसी अन्य विधा से जुड़े कलाकार हो. सभी ने अपनी अपनी मेहनत और प्रतिभा का प्रदर्शन कर बुलंदी में पहुंचे हैं.
बुलंदशहर में कलाकरों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन 137 वीं प्रदर्शनी कई वर्षों से लगातार लग रही है और देश के अधिकतर दिग्गज यहां अपने कार्यक्रमों से प्रस्तुति दे चुके हैं. बुलंदशहर का नुमाइश ग्राउंड जो कि रविंद्र नाट्यशालाऑडिटोरियम के नाम से स्थापित है.
बुलंदशहर में ब्रिटिश काल से अनवरत लगने वाली इस प्रदर्शनी में देशभर से सैकड़ों कलाकार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले हैं, करीब एक माह तक यहां अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होगा और इन कार्यक्रमों के गवाह बनते हैं हजारों लोग और कला प्रेमी.