बुलंदशहर:देश में एक सितंबर से मोटर व्हीकल एक्ट के जुर्माने की दरों में की गई बढ़ोतरी से अब लापरवाही बरतने वाले लोग सजग होने लगे हैं. बुलन्दशहर की अगर बात की जाए तो आलम यह है कि दिनभर उप संभागीय परिवहन कार्यालय में अपने तमाम जरूरी वाहन सम्बन्धी दस्तावेजों और अधूरे पड़े कागजातों के दुरुस्त कराने के लिए गहमागहमी का माहौल बना रहता है.
बुलंदशहर: दस्तावेज बनवाने के लिए परिवहन कार्यालय में लगी आवेदकों की लंबी लाइन - new motor vehicle act 2019
देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट के जुर्माने की दरों में की गई बढ़ोतरी से से बुलंदशहर के परिवहन कार्यालय में सम्बन्धी दस्तावेजों के बनबाने के लिए आवेदकों की लाइन लगना शुरू हो गई हैं.
परिवहन कार्यालय पर लगी लोगों की लंबी लाइनें
जिले के क्षेत्रीय उपसंभागीय परिवहन कार्यालय पर वहां का नजारा ही अलग था. हालांकि आम दिनों में भी चहल पहल रहती है, लेकिन एक सितम्बर के बाद यहां लंबी-लंबी कतारें सुबह से ही लगनी शुरु हो जाती हैं. वहीं ईटीवी भारत ने परिवहन विभाग के ऑफिलस जाकर पड़ताल की तो कुछ ऐसे लोग भी सामने आए हैं जो बेखौफ थे. जिन्होंने सालों से अपने लाइसेंस रिन्यू नहीं कराए थे और वहीं लापरवाही बरत रहे थे.
इस बारे में ईटीवी भारत ने लोगों से बात की तो लोग मानते हैं कि जुर्माने की बढ़ी हुई राशि के बाद कहीं न कहीं डर का माहौल बना हुआ है. हम अपने सभी वाहन संबंधी कागजात दुरुस्त करना चाहते हैं.
जो जुर्माने की राशि जो बढ़ाई गई है, उससे लोगों में अब डर है और इस वजह से लोग यहां आ रहे हैं. जो लोग अब तक लापरवाही बरत रहे थे उन्हें भी अब जुर्माने का डर सता रहा है .
-मुहम्मद कय्यूम, एआरटीओ प्रशासन