बुलंदशहर: जिले के सिकंद्राबाद कोतवाली क्षेत्र में अराजक तत्वों ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है. यहां एक मंदिर में स्थापित राम दरबार की मूर्तियों को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही असामाजिक तत्वों ने पुजारी के कमरे का ताला तोड़ने की भी कोशिश की. इस घटना से स्थानीय लोगों में खासा रोष है.
सिकंद्राबाद नगर के एसडीएम कॉलोनी स्थित नवग्रह मंदिर में उपद्रवियों ने बीती रात तांडव मचाया और मंदिर परिसर में लगी मूर्तियों को खंडित कर दिया. शुक्रवार सुबह मंदिर के पुजारी रोजाना की तरह मंदिर में साफ सफाई और पूजा करने पहुंचे तब इस घटना के बारे में पता चला. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश कर रही है.