बुलंदशहर : जिले की अनूपशहर विधानसभा सीट के मतगणना मजिस्ट्रेट को बदलने के लिए 2 प्रत्याशियों ने इलेक्शन कमीशन को पत्र भेजा है. बुलंदशहर की अनूप शहर सीट की मतगणना से पहले प्रत्याशियों को धांधली का डर सता रहा है.
भाकियू नेता राकेश टिकैत के मतगणना ठीक से कराने के बयान के बाद बुलंदशहर की अनूपशहर सीट से बसपा व गठबंधन प्रत्याशी ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. पत्र में मतगणना वाले दिन गड़बड़ी होने की आशंका जताई गई है.
अनूपशहर सीट के 2 प्रत्याशियों ने मतगणना मजिस्ट्रेट को बदलने के लिए चुनाव आयोग को लिखा पत्र गौरतलब है कि मतगणना मजिस्ट्रेट वैभव मिश्रा अनूपशहर सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजय शर्मा के रिस्तेदार हैं. इस वजह से इस सीट के प्रत्याशियों को मतगणना में गड़बड़ी होने की आशंका है. इसी बात को लेकर बसपा प्रत्याशी रामेश्वर लोधी व एनसीपी गठबंधन प्रत्याशी केके शर्मा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है.
दोनों प्रत्याशियों ने पत्र में कहा है कि अनूपशहर विधानसभा सीट के मतगणना मजिस्ट्रेट वैभव मिश्रा को हटाकर किसी अन्य मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया जाए. गठबंधन प्रत्याशी केके शर्मा का कहना है कि वैभव मिश्रा के मतगणना मजिस्ट्रेट रहते हुए मतगणना निष्पक्ष नहीं हो सकती है.
इसे पढ़ें- वाराणसी में कैबिनेट मंत्री नीलकंठ तिवारी और पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक