बुलंदशहर:उत्तरप्रदेश के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अनिल शर्मा का कहना है कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच में तेजी आई है, जिसकी वजह से मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों की तुलना में यूपी में कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या काफी कम है और कोरोना को मात देने वालों की संख्या का प्रतिशत भी अन्य राज्यों से अधिक है.
प्रतिदिन हो रही ज्यादा लोगों की जांच
वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है क्योंकि अब प्रदेश में प्रतिदिन काफी ज्यादा लोगों की जांच हो रही है. उन्होंने दिल्ली और महाराष्ट्र का जिक्र करते हुए कहा कि अगर छोटे राज्यों की बात की जाए तो वहां यूपी से अधिक कोरोना संक्रमित हैं, जबकि यूपी एक बड़ा राज्य है. उनकी तुलना में यहां मरीजों की संख्या काफी कम है.
यूपी में मौत की दर काफी कम
ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है. यूपी में कोरोना वायरस से जो मौत की दर है, वह भी काफी कम है. उन्होंने बताया कि जो भी कोरोना संक्रमित प्रदेश में मिल रहे हैं, उनका बेहतर तरीके से इलाज किया जा रहा है. प्रदेश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी अधिक है.
मरीजों को मिल रही बेहतर सुविधाएं
राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि छोटे राज्यों के मुकाबले यूपी एक बड़ा राज्य है. प्रदेश सरकार की सफल नीति के बल पर यहां मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना को मात देने का आंकड़ा लगभग 50 प्रतिशत तक पहुंच चुका है, जिससे स्पष्ट संकेत है कि सरकार यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बेहतर कदम उठा रही है.