उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमित शाह 6 फरवरी को आ रहे हैं बुलंदशहर, कार्यकर्ताओं ने तैयार किए दो हेलीपैड - बुलंदशहर की रैली

बुलंदशहर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बुधवार का दौरा है. इस मौके पर उनके साथ सीएम योगी की भी आने की संभावना है

अमित शाह

By

Published : Feb 5, 2019, 7:20 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बुलंदशहर में दौरा प्रस्तावित है. इस दौरे में सीएम योगी के आने की भी उम्मीद है. फिलहाल दो हेलीपैड शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में बनाए जा रहे हैं. अमित शाह के आने की तैयारियां इस वक्त जोरों पर हैं. अमित शाह बीजेपी के हाईटेक पार्टी कार्यालय का लोकार्पण करने यहां आ रहे हैं.

बुलंदशहर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बुधवार का दौरा है. इस मौके पर उनके साथ सीएम योगी की भी आने की संभावना है. बुलंदशहर में पार्टी का नया तीन मंजिला दफ्तर बनकर तैयार हो चुका है. उसमें तमाम आवश्यक कार्य पूरे किए जा रहे हैं. अमित शाह के दौरे के मद्देनजर वहां एक सभास्थल भी बनाया गया है.

जानकारी के मुताबिक अमित शाह सभा में भी शिरकत करेंगे. फिलहाल जो जानकारी पार्टी के नेता दे रहे हैं उसके मुताबिक अमित शाह के अलावा पार्टी के प्रदेश प्रभारी और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी साथ रहेंगे. वहीं प्रदेश के सह प्रभारी दुष्यंत गौतम भी साथ रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय समेत और भी कई पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के नेताओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है.

यहां पर दो हेलीपैड बनाए गए हैं. हालांकि अभी तक भी जिला प्रशासन ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि कार्यक्रम में सीएम योगी शामिल होंगे या नहीं, लेकिन फिलहाल पार्टी के जिलाध्यक्ष हिमांशु मित्तल ने ईटीवी से फोन पर पर बातचीत के दौरान कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. पार्टी के कुल 51 हाईटेक कार्यालयों के अमित शाह और योगी लोकार्पण करेंगे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details