उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में एंबुलेंस बनी आग का गोला, चालक की जलकर मौत - बुलंदशहर एंबुलेंस का हाल

बुलंदशहर में खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के ककोड़ मार्ग पर एक एंबुलेंस में आग लग गई. आग लगने से चालक की एंबुलेंस के अंदर ही जलकर मौत हो गई. दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया.

एंबुलेंस बनी आग का गोला
एंबुलेंस बनी आग का गोला

By

Published : May 24, 2022, 9:35 AM IST

बुलंदशहर:खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के ककोड़ मार्ग पर सोमवार शाम को चलती एंबुलेंस आग का गोला बन गई. इससे चालक की जलकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. चालक खुर्जा से एंबुलेंस लेकर ककोड़ की ओर जा रहा था. 102 एंबुलेंस में एमटी के पद पर तैनात था.

खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव भदौरा के पास शाम को सड़क पर चलती हुई 102 एंबुलेंस में अचानक आग लग गई. चालक प्रशांत कुमार ने एंबुलेंस को पानी में उतार दिया फिर भी आग नहीं बुझी. इससे प्रशांत की एंबुलेंस में ही जलकर मौत हो गई. दमकल वाहन ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई. पुलिस ने शव को एंबुलेंस से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस जांच की बात कह रही है.

जानकारी देते ग्रामीण और सीओ

यह भी पढ़ें:आगरा :कच्चे मार्ग पर बस पलटने से मासूम बच्चों में मची चीखपुकार, ग्रामीणों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

प्रशांत कुमार एंबुलेंस में अकेला था. अचानक खुर्जा के भदौरा गांव के पास एंबुलेंस में आग लग गई. इससे प्रशांत घबरा गया और उसने आग लगी एंबुलेंस को खेत के एक साइड पानी में उतार दिया. आग लगती देख और प्रशांत की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. सभी ने एंबुलेंस से प्रशांत को निकालने का प्रयास किया. लेकिन, प्रशांत की मौत हो गई. उधर, पुलिस का कहना है कि मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मचारियों की मदद से एंबुलेंस में लगी आग पर काबू पाया. उसके बाद शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details