बैंक मित्र शाखा में ग्राहकों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी, FIR दर्ज - allahabad bank employees
बुलंदशहर में एक राष्ट्रीयकृत बैंक की बैंक मित्र शाखा में खाता खुलवाने के नाम पर करीब 6 हजार ग्राहकों से लाखों रुपये हड़प लिए गए. एसएसपी के आदेश पर अगौता थाना पुलिस ने बैंक मित्र के शाखा प्रबंधक समेत पांच पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
बुलंदशहर:एक राष्ट्रीयकृत बैंक की बैंक मित्र शाखा में खाता खुलवाने के नाम पर करीब 6 हजार ग्राहकों से लाखों रुपये हड़प लिए गए. एसएसपी के आदेश पर अगौता थाना पुलिस ने बैंक मित्र के शाखा प्रबंधक समेत पांच पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बैंक कर्मियों पर लाखों रुपये के गबन का आरोप
गांव रहीमपुरा बहगवां, नंगला शेख, अहमदपुर टांडा, महौली और गुलावठी के कई ग्रामीण और महिलाएं सपा जिलाध्यक्ष अमजद गुड्डू के नेतृत्व में एसएसपी संतोष कुमार सिंह से मिले. पीड़ितों ने बताया कि पिछले साल रहीमपुर बहगवां गांव में इलाहाबाद बैंक की बैंक मित्र शाखा खुली थी. यहां पर मैनेजर और अन्य स्टाफ ने करीब 6 हजार लोगों के खाते खोलकर उनके रुपये जमा किए थे.
एसएसपी से की शिकायत
सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन या चेक के माध्यम से पैसा जमा कराया था, वह तो खाते में पहुंच गया, लेकिन जिसने शाखा पहुंचकर नकद रुपये जमा किए, वो मैनेजर और स्टाफ ने हड़प लिए. इतना ही नहीं ग्राहकों को विश्वास में लेने के लिए स्टाफ पासबुक में लेन-देन की एंट्री हाथ से करता था. ग्रामीणों ने एसएसपी को बताया कि 19 जनवरी को गांव की शाखा पर ताला लग गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी लाखों रुपये लेकर गायब हो गए हैं.
मैनेजर को हिरासत में लेकर छोड़ दिया गया
24 जनवरी को एसओ अगौता ने आरोपी मैनेजर को हिरासत में लेकर छोड़ दिया था. इस पर एसओ का कहना था कि आरोपी को हिरासत में नहीं लिया था. शिकायत करने वालों में जहीरा, शकीला, सलमान, शबनम, इकबाल, जमशेदी, समीना, इंतजार, सोनिया, जमीला आदि ग्रामीण शामिल रहे.
बैंक मित्र शाखा मैनेजर सहित पांच पर मुकदमा
अगौता इंस्पेक्टर ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि ग्राहक गुफरान सहित 27 ग्रामीणों ने संयुक्त तहरीर दी है. एसएसपी के आदेश पर बैंक मित्र शाखा के मैनेजर सुनील कुमार, अनिल कुमार, सुमित सिंह, महेंद्र और पिंटू पर धोखाधड़ी मुकदमा दर्ज किया है.
बैंककॉरस्पोंडेंटहै आरोपित
इलाहाबाद बैंक की मुरादाबाद शाखा के असिस्टेट मैनेजर विक्रम मेहता ने बताया कि गांव रहीमपुरा बहगवां में शाखा है. वह बैंक की सीधी शाखा न हो कर, एजेंसी है. धोखाधड़ी की शिकायत हमें भी मिली है. इसलिए एजेंसी को खुलवाने वाले से संपर्क हो चुका है. एजेंसी के अफसर बुलंदशहर पहुंच गए हैं. एजेंसी आरोपितों पर मुकदमा लिखवा कर रकम की पूर्ति कराएगी.