उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी पर अखिलेश यादव का तंज, वो गर्मी की बात करते हैं, हम भर्ती की बात करेंगे... - Rashtriya Lok Dal

बुलंदशहर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ संयुक्त रूप से वार्ता की. इस मौके पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि वे गर्मी शांत करने की बात कहते हैं हम भर्ती की बात करेंगे. युवाओं को रोजगार देंगे.

UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, UP Election Results 2022, UP Election 2022 Opinion Poll, UP 2022 Election Campaign highlights, UP Election 2022 live, Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022, up election news in hindi, up election 2022 district wise, UP Election 2022 Public Opinion, यूपी चुनाव न्यूज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ संयुक्त रूप से वार्ता की.

By

Published : Feb 3, 2022, 4:59 PM IST

बुलंदशहरःगठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की. इस मौके पर रोड शो भी निकाला गया. अखिलेश यादव ने सीएम योगी के गर्मी शांत करने वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह गर्मी की बात करते हैं, हम भर्ती की बात करेंगे. युवाओं को रोजगार देने की बात करेंगे. उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों की जमकर निंदा की.

इस मौके पर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि जो घटना बुलंदशहर में घटी, वैसी ही घटना हाथरस में घटी. मैं पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना रखता हूं. सपा सरकार आएगी तो जनता को सुशासन मिलेगा. वह बोले सीएम योगी के बयानों में बौखलाहट नजर आती है. पद की गरिमा रखते हुए मुख्यमंत्री को बयान देने चाहिए. उन्होंने अपने बयानों में लगातार कोशिश की कि ठंड लौट कर आए. हमारा खून गर्म है और हम देश के लिए सब कुछ न्यौछावर करने के लिए तैयार हैं. इस बार सरकार ने 34 फीसदी मनरेगा का बजट काट दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भाषण पीएमओ तय करता है. वह खुद नहीं लिखतीं हैं.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ संयुक्त रूप से वार्ता की.

अखिलेश यादव ने कहा कि बुलंदशहर की घटना बेहद चिंतित करती है. प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ घटनाएं हो रही हैं. अभी भी अपराधी घूम रहे हैं. अभी भी सरकार पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे नहीं आई है. सरकार दावा करती है कि उनके शासन में बेटियां सुरक्षित हैं. कहीं कोई अपराध नहीं हो रहा है. कम से कम ऐसा झूठ सरकार बोलना बंद करे. सपा शासन में आई तो बेटियों की सुरक्षा का काम करेगी. वह बोले सीएम योगी बार-बार कहते हैं कि हमें ठंडा कर देंगे. अगर हमारा कंप्रेसर खराब हो जाए तो क्या मुख्यमंत्री हमारे कंप्रेसर को ठीक कर देंगे. गठबंधन की सरकार बनेगी तो भर्ती खोली जाएंगी.


वह बोले कि गठबंधन की सरकार में बेरोजगारों को नौकरी देने का काम होगा. इस बार जो बजट आया है सरकार उसे अमृत बजट कह रही है. क्या जो बजट पहले आए थे वे जहर वाले थे. सरकार कह रही है बजट आने के बाद डायमंड सस्ता हो जाएगा, सोचिए डायमंड के सस्ता होने से गरीब का क्या भला होगा. यह सरकार किसानों की सरकार नहीं है. डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए. आज किसानों को फसल की कीमत नहीं मिल रही है. इस बार समर्थन गठबंधन को मिल रहा है.
जो वादा किया है उसे पूरा करेंगे. 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. किसानों की फसल की सिंचाई मुफ्त होगी. पुरानी पेंशन बहाल होगी. पता नहीं बुलंदशहर में बाबा योगी ने कितने लैपटॉप भिजवाए हैं या नहीं. वह बोले कि सीएम बड़ी परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए दिल्ली से कैंची मंगाते हैं. सपा की सबसे बड़ी योजना तो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे है. भाजपा ने जो भी एक्सप्रेस वे बनाए हैं वे बेहद ही खराब हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि सीएम जिस हेलीकॉप्टर से प्रदेश का दौरा करते थे, वह समाजवादी सरकार का लिया हुआ है. वह जिस गाड़ी से चलते हैं वह भी समाजवादी सरकार की दी हुई है. वह दिन रात समाजवादी मॉडल को ही देखते हैं. उनके पास कोई अपना मॉडल नहीं है. गुजरात के सभी मॉडल धोखा है, भ्रम है. फ्लाईओवर बंगाल का दिखाया, कारखाना अमेरिका का.

ये भी पढ़ेंः नामांकन करने जा रहे मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर हमले की कोशिश, पुलिस ने बताई ये बात

खुद योगी जी को भाजपा ने पैदल कर दिया है, वह भाजपा के सदस्य भी नहीं है, आप सब ने खुद देखा है कि पिछले दिनों क्या हुआ वो खुद अपने टिकट के लिए लड़ रहे थे. डायमंड सस्ता होने से कुछ नहीं होता किसानों के लिए खाद सस्ती होनी चाहिए. आज इनके पास चुनाव प्रचार करने के लिए भोंपू तो है जो प्रचार करने के लिए निकल पड़े हैं, लेकिन कोरोना के समय उनके पास गाड़िया नहीं थी जो गरीबों की मदद कर सकती थी.हमने कारगिल के योद्धा को सम्मानित किया. सरकार बताए कि ओडीओपी के तहत किन-किन जिलों में कितना कितना पैसा जारी किया. जेवर एयरपोर्ट की योजना पुरानी है, मैंने खुद जेवर, सैफई और फिरोजाबाद में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए एनओसी मांगी थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details