बुलंदशहर:3 दिसम्बर 2018 को स्याना कोतवाली के चिंगरावठी हिंसा में मारे गए सुमित के परिजनों ने दिल्ली जाकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. सुमित के पिता ने बताया कि अखिलेश यादव ने हमें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. गोवंशों के अवशेष मिलने के बाद भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर अलावा सुमित की भी जान गई थी.
3 दिसंबर 2018 को बुलंदशहर जिले के स्याना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चिंगरावठी पुलिस चौकी पर हिंसा भड़की थी ,जिसकी वजह महाव गांव के जंगल में गोवंशों के अवशेषों का मिलना था. अवशेष मिलने के बाद हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने चिंगरावठी पुलिस चौकी का घेराव किया और कई गाड़ियों को आग लगा दी थी. स्याना के तत्कालीन इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी. उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियों को आग लगा दी थी. इस दौरान चिंगरावठी गांव के सुमित की भी हत्या कर दी गई थी.