उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: हिंसा पीड़ितों से मिले अखिलेश यादव, मदद का दिया भरोसा

यूपी के बुलंदशहर में चिंगरावठी हिंसा में मारे गए सुमित के परिजनों ने दिल्ली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. सुमित के पिता ने बताया कि अखिलेश यादव ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

हिंसा पीड़ितों से से मिले अखिलेश यादव
हिंसा पीड़ितों से से मिले अखिलेश यादव

By

Published : Mar 14, 2020, 4:42 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:3 दिसम्बर 2018 को स्याना कोतवाली के चिंगरावठी हिंसा में मारे गए सुमित के परिजनों ने दिल्ली जाकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. सुमित के पिता ने बताया कि अखिलेश यादव ने हमें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. गोवंशों के अवशेष मिलने के बाद भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर अलावा सुमित की भी जान गई थी.

हिंसा पीड़ितों से से मिले अखिलेश यादव

3 दिसंबर 2018 को बुलंदशहर जिले के स्याना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चिंगरावठी पुलिस चौकी पर हिंसा भड़की थी ,जिसकी वजह महाव गांव के जंगल में गोवंशों के अवशेषों का मिलना था. अवशेष मिलने के बाद हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने चिंगरावठी पुलिस चौकी का घेराव किया और कई गाड़ियों को आग लगा दी थी. स्याना के तत्कालीन इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी. उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियों को आग लगा दी थी. इस दौरान चिंगरावठी गांव के सुमित की भी हत्या कर दी गई थी.

इसे भी पढ़ें-बुलन्दशहर में 1881 से लगातार हो रहा इस प्रदर्शनी का आयोजन

सुमित का दोस्त जो समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता है, उसने दिल्ली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करवाई. अखिलेश यादव ने तकरीबन आधा घंटा बातचीत की और मामले को लोकसभा में उठाने का भरोसा दिलाया.
अमरजीत सिंह, मृतक सुमित के पिता

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details