बुलंदशहर: दिल्ली-एनसीआर में कम होते जलस्तर का असर अब उसके करीबी जिले बुलंदशहर में भी तेजी से देखा जाने लगा है. जिले के 8 ब्लॉक पानी की कमी से अब जूझना शुरू हो गए हैं. यहां के 3 ब्लॉक पूरी तरह से क्रिटिकल डार्क जोन घोषित हैं, जबकि पांच ब्लॉक में क्रिटिकल स्थिति बनी हुई है. प्रशासन जलशक्ति अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर जल बचाने के लिए प्रत्साहित कर रहा है.
बुलन्दशहर: जलस्तर में गिरावट, जलशक्ति अभियान चलाकर जलसंचयन की तैयारी - buland shehar news
जनपद में जलस्तर के तेजी से घट रहा है. प्रशासनिक अफसरों द्वारा जिले में जलशक्ति अभियान चलाया हुआ है, जिसमें जल के संचयन को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. यह अभियान 1 जुलाई से प्रारम्भ हुआ है और सितंबर के अंत तक चलेगा.
जलशक्ति अभियान से जलसंचयन की तैयारी
जलशक्ति अभियान से गिरते जलस्तर को बचाने की मुहिम -
- बुलन्दशहर में जलस्तर तेजी से घट रहा है.
- जिले के 8 ब्लॉक पानी की कमी से अब जूझने शुरू हो गए हैं.
- 3 ब्लॉक पूरी तरह से क्रिटिकल डार्क जोन घोषित हैं.
- सिकन्दराबाद ब्लॉक, गुलावठी ब्लॉकऔर बुलन्दशहर बालोक ब्लॉक पूरी तरह से क्रिटिकल डार्क जोन घोषित हैं.
- पांच ब्लॉक जिनमें बीबीनगर, दानपुर, खुर्जा, शिकारपुर और पहासू में भी स्थिति ठीक नहीं है.
- जिला प्रशासन ने जिले मेंं जलशक्ति अभियान चलाया हुआ है जो कि 1 जुलाई से प्रारम्भ है और सितंबर के अंत तक चलेगा.
- वाटरवेस्टिंग, वर्षा के जल का संचयन आदि चीजें बताई जा रही है.
- ग्रामीण एरिया में तालाबों को बनाया जा रहा है और ठीक कराया जा रहा है.
- अफसरों को जमीन पर काम करने के लिए निर्देशित किया गया है और इसकी मॉनिटरिंग भी जिले के शीर्ष अधिकारी कर रहे हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST