बुलंदशहर.जनपद में लंबित पड़े मामलों को निपटाने के लिए 12 मार्च को जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. न्यायिक अधिकारियों के मुताबिक लोक अदालत में समझौते के आधार पर ग्रामीण न्यायालय, एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार न्यायालय सहित ही कोरोना काल के दौरान दर्ज हुए मुकदमों का निस्तारण किया गया है.
गौरतलब है कि प्रदेश में समझौते योग्य मामलों के निराकरण के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की नेशनल लोक अदालत बेहद सहायक साबित हुई थी लेकिन बीते दो सालों से प्रदेश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन नहीं हो सका.
इसके चलते लाखों की संख्या में प्रदेश की अदालतों में मामले लंबित चल रहे थे जबकि इसके पूर्व पांच वर्षों में ही नेशनल लोक अदालतों के जरिए बावन लाख से अधिक मामलों का समझौते से निराकरण किया जा चुका है.