बुलंदशहर:जिले में पिछले आठ दिनों से लापता अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी की हत्या कर दी गयी है. हत्या करके अधिवक्ता के शव को मार्बल गोदाम में छिपाया गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर गोदाम से शव को बरामद किया है. पुलिस जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके आधार पर अधिवक्ता को मार्बल व्यवसायी से करीब एक लाख रुपये लेने थे. बताया जा रह है कि रुपये वापस मांगने पर हत्या की गई है.
अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी बुलंदशहर के खुर्जा कोर्ट में वकालत और (प्रापर्टी डीलर) का काम करते थे, जो कि बीती 25 जुलाई की रात संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए. अधिवक्ता की लापता की सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा तो मेरठ जोन के आईजी ने मौके पर आकर खुद अफसरों को दिशा निर्देश दिए थे. आईजी के दौरे के बाद 25 जुलाई की रात के बाद अगवा अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी की बुलंदशहर पुलिस ने सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी.
बुलंदशहर पुलिस खेत खलियान से लेकर जंगलों और नहरों में किसी अनहोनी की आस में अधिवक्ता को तलाशती रही. अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी का कोई सुराग नहीं लगा. शुक्रवार की देर रात करीब 12:00 बजे बुलंदशहर के खुर्जा इलाके के पॉश एरिया कबाड़ी बाजार में पुलिस चौकी के ठीक पीछे मार्बल और टाइल्स के गोदाम में सूचना पर पुलिस ने तलाशी शुरू की, जिसके बाद लापता अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी का शव खुदाई के दौरान 10 से 12 फीट गहरे टैंक में मिला. अधिवक्ता पर धारदार हथियार से वार किए गए थे और उनके शव की पहचान मिटाने के लिए आग लगा दी गई थी.