उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: अधिवक्ता पर अज्ञात बदमाशों ने झोंका फायर, मौके पर ही मौत

बुलंदशहर में एक अधिवक्ता को अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ज्ञात हो कि अधिवक्ता जिला तहसील में बैनामा के पद पर कार्यरत था.

जानकारी लेते पुलिसकर्मी

By

Published : Apr 30, 2019, 3:02 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर : जिले में एक अधिवक्ता को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. अधिवक्ता ऑटो में सवार होकर काम पर जा रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान ऑटो में एक महिला भी सवार थी जो बाल-बाल बची. वहीं अधिवक्ता को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बुलंदशहर: अधिवक्ता की दिनदहाड़े गोली मार हत्या

तहसील में कार्यरत था मृतक

बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े मोज्जम अली, जो वर्तमान में बैनामा लेखक और अधिवक्ता के पद पर तैनात थे उन्हें गोली मार दी. ताबड़तोड़ फायरिंग में अधिवक्ता बुरी तरह से घायल हो गए. आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

फिलहाल इस घटना से क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक मृतक पूर्व में मिरौर गांव का प्रधान रह चुका है और वर्तमान में बतौर बैनामा लेखक तहसील में कार्यरत था.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details