बुलंदशहर:अयोध्या में बुधवार को पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी. इस दौरान राम नगरी में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. वहीं जिले में भी प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सतर्क बना हुआ है. डीएम और एसएसपी लगातार अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर भ्रमण कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को घरों में रहकर ही खुशी मनाने की बात डीएम द्वारा कही गई है.
अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की नींव रखे जाने के बाद बुलंदशहर में जिला प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. प्रशासन की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया कि लोग अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें और कहीं भी भीड़ एकत्रित न करें. कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और साथ ही घरों में रहकर ही मंदिर के शिलान्यास की खुशी पर दीप जलाकर पूजा-पाठ करें.