उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: अधिकारियों और मौलानाओं के बीच बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की ली शपथ - नमाज के बाद हिंसा

यूपी के बुलंदशहर में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए जिले के आलाधिकारियों ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक कर अमन चैन बनाए रखने की शपथ भी ली.

etv bharat
अधिकारी और मौलानाओं ने ली शपथ.

By

Published : Dec 22, 2019, 6:30 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में शुक्रवार को नमाज के बाद हिंसा के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिले के आला अधिकारी मुस्तैदी से तैनात हैं. शनिवार को पुलिस की तरफ से 19 लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान के मामले में 11 लोगों को जेल भी भेजा गया है.

अधिकारी और मौलानाओं ने सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की ली शपथ.

मौलवी और अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक
पुलिस ने अलग-अलग तीन एफआईआर दर्ज की है. रविवार सुबह बुलंदशहर की शाही काली मस्जिद के इमाम की पहल के बाद जनपद भर के तमाम मौलवी और प्रशासन के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.

प्रेम और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की शपथ
बैठक के दौरान सभी लोगों से प्रेम और सौहार्द के साथ रहने की बात कही गई. जिले के सभी मौलवियों और उलेमाओं ने प्रशासन के अधिकारियों के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने की शपथ भी ली.

50 पर मामला दर्ज
शपथ के दौरान सभी ने एक साथ दोहराया कि हम सभी गांव-गांव जाकर लोगों को सही रास्ते पर चलने की नसीहत देंगे. बुलंदशहर में अब तक कुल 50 उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details