बुलंदशहर: जिले में शुक्रवार को नमाज के बाद हिंसा के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिले के आला अधिकारी मुस्तैदी से तैनात हैं. शनिवार को पुलिस की तरफ से 19 लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि हिंसा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान के मामले में 11 लोगों को जेल भी भेजा गया है.
मौलवी और अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक
पुलिस ने अलग-अलग तीन एफआईआर दर्ज की है. रविवार सुबह बुलंदशहर की शाही काली मस्जिद के इमाम की पहल के बाद जनपद भर के तमाम मौलवी और प्रशासन के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई.