बुलंदशहर: जिले के स्याना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चिंगरावटी पुलिस चौकी पर 3 दिसम्बर 2018 को हिंसा हुई थी. जिला प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हिंसा से जुड़ी कोई जानकारी अगर कोई देना चाहता है तो वह 31 जनवरी से पहले आकर दे सकता है.
गोवंशोंं का शव मिलने से बढ़ा था उपद्रव
जिले के स्याना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महाव गांव में 3 दिसंबर 2018 को गोवंशों के अवशेष मिले थे, जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था. एकाएक उग्र हुए विरोध प्रदर्शन में पुलिस चौकी पर उपद्रवियों ने पथराव किया. इस हिंसा में तत्कालीन स्याना कोतवाल सुबोध कुमार सिंह की जान चली गई थी तो वहीं चिंगरावटी गांव के एक नवयुवक सुमित की गोली लगने से मौत हो गई थी.
12 से ज्यादा जारी हुए विज्ञप्ति
प्रदर्शन के दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया था और चौकी के पास खड़े कई वाहनों को भी जला दिया गया था. मामले में जानकारी प्राप्त करने के संबंध में जिला प्रशासन कुल 12 विज्ञप्ति जारी कर चुका है लेकिन इस संदर्भ में कोई भी जानकारी देने के लिए आगे नहीं आता है.