बुलंदशहर: जिले में शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. शुक्रवार को लेकर पुलिस और प्रशासन खास तौर पर सजग है. साथ ही सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जिले भर में माहौल शांतिपूर्ण बना रहे. खासतौर से मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है. लोगों से शांतिपूर्ण माहौल बनाने की अपील की जा रही है.
लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील
पिछले सप्ताह जुमे की नमाज के बाद बुलंदशहर में सीएए और एनआरसी के मुद्दे को लेकर बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के इलाके में प्रदर्शनकारियों ने काफी बवाल काटा था. पत्थरबाजी, आगजनी में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को चोटें आई थीं. वहीं प्रशासनिक अफसरों समेत मीडियाकर्मियों को भी पत्थरबाजों ने अपना शिकार बनाया था.
इस दौरान बचाव में पुलिस को भी लाठीचार्ज करना पड़ा था औरआंसू गैस के गोले भी दागे गए थे. ऐसे में शुक्रवार को एक बार फिर जिले का पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सजग है. सीएए और एनआरसी को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिले के तमाम अधिकारी लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील भी कर रहे हैं.