उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: अवैध रूप से गलाया जा रहा था एल्यूमीनियम, ADM ने की कार्रवाई - raid on aluminum factory

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में एल्यूमीनियम गलाने वाला प्लांट सील किया गया है. दवाइयों की शीशियों के एल्यूमिनियम ढक्कनों को गलाकर हवा में जहर घोला जा रहा था.

etv bharat
जानकारी देते एडीएम मनोज कुमार सिंघल.

By

Published : Nov 27, 2019, 8:55 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: कोतवाली देहात क्षेत्र के इमलिया गांव में अवैध रूप से चल रहे एल्यूमीनियम प्लांट पर जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए मौके पर चलती हुई दो भट्टियों को बंद कराया. दोनों भट्टियों पर अवैध रूप से एल्यूमीनियम को पिघलाकर सिल्ली का आकार दिया जा रहा था. प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम के साथ एडीएम वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार सिंघल ने वहां पहुंचकर छापा मारा और कार्रवाई की.

जानकारी देते एडीएम मनोज कुमार सिंघल.

एडीएम ने की कार्रवाई

  • स्याना रोड पर इमलिया गांव में कबाड़ी बाजार निवासी कामिल का एल्यूमीनियम गलाने का प्लांट है.
  • एडीएम ने प्रदूषण विभाग की टीम को साथ लेकर प्लांट पर छापा मारा और कार्रवाई की.
  • प्लांट में कोयला और लकड़ी से जलाकर एल्यूमीनियम बनाई जा रही थी.
  • प्लांट में उद्योग विभाग की अनुमति भी नहीं थी.
  • एडीएम ने एल्यूमीनियम की भट्टियों को भी नष्ट कराया है.

एडीएम वित्त मनोज कुमार सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि एल्यूमीनियम को पिघलाने से जहरीली गैस निकलती है और इस बारे में संबंधित व्यक्ति ने कोई एनओसी भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड या और कहीं से नहीं ली हुई थी. कुल मिलाकर यह कारखाना अवैध रूप से संचालित था. फिलहाल प्रदूषण नियंत्रण की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details