बुलंदशहर:जिले के नगर क्षेत्र के सदर तहसील में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के सुरक्षित रखरखाव के लिए वेयर हाउस का काम चल रहा है. वहीं एडीएम प्रशासन रविंद्र कुमार ने मौके पर जाकर औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई खामियां मिलीं. जिला प्रशासन ने खामियां उजागर होने के बाद संबंधित कार्यदायी संस्था व ठेकेदार से स्पष्टीकरण मांगते हुए नोटिस भी दिया.
बुलंदशहर: EVM वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे ADM, मिली खामियां
बुलंदशहर जिले के नगर क्षेत्र के सदर तहसील में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के सुरक्षित रखरखाव के लिए वेयर हाउस का काम चल रहा है, जिसका निरीक्षण करने एडीएम प्रशासन रविंद्र कुमार पहुंचे. निरीक्षण के दैरान उन्हें निर्माण में कई कमियां मिलीं.
EVM वेयर हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे एडीएम
इसे भी पढ़ें:-हरदोई: संयुक्त अभियान में एसटीएफ और पुलिस ने पकड़ी एक करोड़ की अफीम व डोडा
उन्होंने बताया कि जब वो अचानक वहां गए तो उन्हें वहां न हीं तो कोई आर.इ.एस. का जिम्मेदार अधिकारी या कोई कर्मचारी ही मिला. साथ ही वहां काम कराने वाला ठेकेदार भी वहां से नदारद था. इस दौरान उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद मिस्त्री व मजदूरों से बात की गई तो सभी ने इस्तेमाल की जा रही सामग्री के बारे में अलग-अलग जानकारी दी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST