बुलंदशहर:जिले में शनिवार को डीएम के आदेश के बाद अपरजिलाधिकारी प्रशासन ने शहर क्षेत्र हाइडिल कॉलोनी स्थित बिजली विभाग के दफ्तरों में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान करीब 70 से भी अधिक जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी दफ्तर से नदारद मिले, जिसके बाद एडीएम की तरफ से डीएम को रिपोर्ट सौंप दी गई है. माना जा रहा है कि अपने फर्ज को न समझने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ डीएम कोई सख्त कदम उठा सकते हैं.
- अपरजिलाधिकारी ने बिजली विभाग के दफ्तर का औचक निरीक्षण किया.
- इस दौरान करीब 70 से भी अधिक अधिकारी और कर्मचारी दफ्तर से नदारद मिले.
- जिसके बाद एडीएम की तरफ से डीएम को रिपोर्ट सौंप दी गई है.
- माना जा रहा है अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ डीएम कोई सख्त कदम उठा सकते हैं.