बुलंदशहर: शहर को स्वच्छ बनाए रखने के जिला प्रशासन सक्रियता दिखा रहा है. शुक्रवार की शाम अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने नगर पालिका ईओ निहालचंद के साथ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. अपने औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर की पॉश कॉलोनी समेत कई इलाकों में निरीक्षण करते हुए गंदगी के अंबार देखे, जिस पर वह भड़क गए. उन्होंने लापरवाही बरतने वाले सफाई सुपरवाइजर और सफाई इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
बुलंदशहर: ADM प्रशासन ने शहर में लिया सफाई व्यवस्था का जायजा, लापरवाहों को नापा - बुलंदशहर न्यूज
यूपी के बुलंदशहर को साफ-सुथरा रखने को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. जिले के एडीएम रविन्द्र कुमार ने शहर के कई इलाकों पर पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं कूड़े के अंबार को देखकर वह खफा नजर आए.
लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने नगर पालिका के ईओ निहालचंद के साथ शहर की साफ-सफाई को परखने के मकसद से निरीक्षण करने के लिए शहर के कई पॉश इलाकों में पहुंचे, जहां उन्हें कई जगह गंदगी के ढेर और नाले कूड़े से पटे मिले, जिसको देखकर वह बिफर पड़े. उन्होंने लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि गंदगी को लेकर के कई बार जिला प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन हाल जस के तस हैं. फिलहाल उन्होंने जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सफाई सुपरवाइजर और सफाई निरीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं, जबकि अन्य जिम्मेदार कर्मचारियों का वेतन रोकने की बात कही है.