उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एडीजी व आईजी ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों लिया जायजा

यूपी के बुलंदशहर में एडीजी जोन मेरठ व आईजी जोन मेरठ ने गुरुवार को कावड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया. अधिकारियों ने जिले के अलग-अलग इलाकों में स्थित मंदिर क्षेत्र का भ्रमण किया.

By

Published : Jul 16, 2021, 5:51 AM IST

एडीजी व आईजी ने लिया जायजा.
एडीजी व आईजी ने लिया जायजा.

बुलंदशहर: एडीजी जोन मेरठ व आईजी रेंज मेरठ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर के साथ थाना अहार क्षेत्र के अम्बकेश्वर मन्दिर व थाना अनूपशहर क्षेत्र के मस्तराम घाट का भ्रमण किया. उन्होंने कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

एडीजी व आईजी ने लिया जायजा.

अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सभरवाल व पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र प्रवीण कुमार गुरुवार को बुलंदशहर पहुंचे. दोनों अधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर संतोष कुमार सिंह सहित क्षेत्राधिकारी अनूपशहर व क्षेत्राधिकारी स्याना के साथ कांवड यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने के लिए कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया. शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना अहार क्षेत्र के अम्बकेश्वर मन्दिर व थाना अनूपशहर क्षेत्र के मस्तराम घाट का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. श्रद्धालुओं व कांवड़ियों के आने-जाने वाले कावंड़ मार्गों का भी निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया गया.

अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही संबंधित अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए भी निर्देशित किया.

इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र प्रवीण कुमार ने बताया कि श्रद्धालु व कांवड़ियों द्वारा गंगा सहित विभिन्न नदियों और सरोवरों से पवित्र जल लेकर शिवालयों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की जाती है. कुछ शिव मंदिरों में मेले लगते हैं तथा कुछ शिव मंदिरों में भीड़ के कारण मेले जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसलिए सतर्कता बरतते हुए कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत शासन के निर्देशों एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगें.
पढ़ें-12 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या के दोषी को कोर्ट ने दी फांसी की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details