बुलंदशहर:जिले के खुर्जा नगर क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया. खुर्जा की बिजली विभाग टीम ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर करीब 60 विद्युत चोरी के मामले पकड़े. इस छापेमारी में बड़े स्तर पर मौके पर मीटरों में गड़बड़ी व कटिया डालकर बिजली चोरी पाई गई. विद्युत विभाग ने करीब 60 बिजली चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.
बुलंदशहर: बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ चला अभियान
बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर क्षेत्र में शनिवार को विद्युत चोरी को रोकने के उद्देश्य से विद्युत विभाग ने पुलिस के सहयोग से अभियान चलाया. इस दौरान 60 विद्युत चोरी के मामले पकड़े गए. विभाग ने सभी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है.
इस बारे में विद्युत विभाग खुर्जा के अधिशासी अभियंता महेश उपाध्याय ने बताया कि देशभर में कोरोना संक्रमण काल की वजह से लॉकडाउन जारी है. इस बीच विद्युत विभाग का अभियान भी बंद था. उन्होंने बताया कि इस बीच शहर के क्वारंटाइन सेंटर्स में भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही थी, अतिरिक्त लोड की वजह से काफी दिक्कतें आ रही थी.
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन का सहयोग लेकर कटियाबाजों के खिलाफ अभियान चलाया गया और आज 60 विद्युत चोरी के मामले पकड़े गए हैं. विद्युत विभाग द्वारा पकड़े गए चोरों में करीब 20 विद्युत चोरी करने वाले लोग तो वो थे जिनपर पहले से भी एक से अधिक बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज थे.