बुलन्दशहर:दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर पति ने भाइयों के साथ मिलकर मायके में रह रही पत्नी पर एसिड अटैक कर दिया और फरार हो गया. पीडि़ता को सीएचसी से हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
बुलन्दशहर: दहेज में कार न मिलने पर पति ने किया एसिड अटैक - गुलावठी नगर
उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में पति ने दहेज में कार न मिलने पर पत्नी पर एसिड अटैक किया और फरार हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
दहेज मे कार ना मिलने पर किया एसिड अटैक
जाने क्या है पूरा मामला
- मामला जनपद के गुलावठी नगर क्षेत्र का है.
- ढाई वर्ष पूर्व गुलावठी की रहने वाली युवती का निकाह सिकन्द्राबाद के सददाम से हुआ था.
- आरोप है कि दहेज में कार और नकदी की मांग पूरी न होने पर विवाहिता का शोषण किया जाने लगा.
- इसकी वजह से विवाहिता पिछले 9 महीने से अपने मायके में रह रही थी.
- बुधवार की देर शाम पति सद्दाम ससुराल आया और भाइयों के साथ मिलकर एसिड अटैक की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया.
- जैसे ही पुलिस को सूचना मिली आनन-फानन में एसपी सिटी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे.
- रिपोर्ट दर्ज कर शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी कराने का दावा कर रहे हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST