बुलंदशहर: प्रदेश में अपराधियों पर सीएम योगी की पुलिस का खौफ साफ-साफ देखा जा सकता है. यही वजह है कि अब अपराधी खुद चलकर थाने पहुंचने लगे हैं. जिले के खुर्जा कोतवाली में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गले में तख्ती डालकर थाने पहुंच गया. जिस पर लिखा था कि 'मैं अपराधी हूं, और मेरे ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, अब कोई अपराध नहीं करूंगा, मैं सरेंडर करने आया हूं.'
असलहा लेकर थाने पहुंचा इनामिया बदमाश, कहा- 'साहब मुझे गिरफ्तार कर लो'
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 25 हजार के इनामी बदमाश ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया. पुलिस के मुताबिक सरेंडर करने पहुंचे इस बदमाश के ऊपर कई मामले दर्ज हैं.
थाने पहुंचकर बदमाश ने किया सरेंडर.
थाने पहुंचकर बदमाश ने किया सरेंडर
- अपराध पर लगाम लगाने के लिए इन दिनों पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन चलाया हुआ है.
- आए दिन कोई न कोई इनामी बदमाश पुलिस की गोली का शिकार हो रहा है.
- पुलिस की गोली के खौफ से डरकर 25 हजार के इनामी बदमाश ने खुद अपनी गिरफ्तारी दी.
- ये बदमाश हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंच गया, जिस पर लिखा था कि 'मैं अपराधी हूं'.
पुलिस के मुताबिक सरेंडर करने पहुंचे 25 के इनामी बदमाश पर कई मामले दर्ज हैं. उसने बताया कि उसके साथियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश के आपराधिक इतिहास की बात की जाए तो उस पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई संगीन मामले दर्ज हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST