बुलंदशहर: जिले में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश मनीष उर्फ एंडा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में बदमाश की तरफ से की गई फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हो गया. जवाबी फायरिंग में बदमाश मनीष भी पुलिस की गोली से घायल हो गया. घायल बदमाश पर 12 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने घायल सिपाही और बदमाश दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
महत्तवपूर्ण बातें-
- मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश मनीष उर्फ एंडा गिरफ्तार.
- फायरिंग में एक सिपाही और बदमाश हुए घायल.
- गिरफ्तार बदमाश पर 12 मुकदमें हैं दर्ज.
औरंगाबाद थाना क्षेत्र की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पिपाला नहर की पटरी पर एक बदमाश किसी घटना को अंजाम देने कस्बे में आ रहा है. इसके बाद पुलिस ने तुरंत क्षेत्र में चेकिंग के आदेश दिए और सभी वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने दूर से ही उसे रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाश की फायरिंग में एक सिपाही के हाथ में गोली लग गई और वह घायल हो गया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी.