उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SDM की गाड़ी का एक्सीडेंट, इलाज के दौरान ड्राइवर की मौत - अनूपशहर थाना क्षेत्र

बुलंदशहर के अनूपशहर थाना क्षेत्र में एसडीएम की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. हादसे में चालक गंभीर रुप से घायल हो गया था. वहीं इलाज के दौरान ड्राइवर की मौत गई.

एसडीएम की सरकारी गाड़ी का एक्सीडेंट.
एसडीएम की सरकारी गाड़ी का एक्सीडेंट.

By

Published : Feb 6, 2021, 9:30 PM IST

बुलंदशहरः जिले के अनूपशहर तहसील मुख्यालय पर एसडीएम की सरकारी गाड़ी लेकर लौट रहे ड्राइवर की ट्रैक्टर से जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस टक्कर में एसडीएम का ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं ड्राइवर की उपचार के दौरान मौत हो गई.

सरकारी गाड़ी में ट्रैक्टर ने मारी थी टक्कर

अनूपशहर के सरकारी गाड़ी का ड्राइवर योगेंद्र जिसकी उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. शनिवार को वह सरकारी गाड़ी को साफ कराने के बाद तहसील लेकर जा रहा था. सामने से आ रही एंबुलेंस को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार से विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से सरकारी गाड़ी जा टकराई. इसमें योगेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. योगेंद्र को तुरंत सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया.

उपचार के दौरान योगेंद्र की मौत

परिजनों ने और तहसील कर्मियों ने योगेंद्र को एक निजी अस्पताल में भी उपचार कराया. यहां से उपचार के बाद योगेंद्र की गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया, लेकिन परिजन बता रहे हैं कि रास्ते में ही योगेंद्र की मृत्यु हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details