उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहरः पति की हत्या के आरोपियों को मिली सजा पर संतुष्ट नजर आईं महविश - बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सात साल पहले हुए अब्दुल हकीम हत्या कांड में कोर्ट का फैसला आ गया है. कोर्ट ने दोषियों को उम्रकैद की सजा देने के साथ ही जुर्माना भी लगाया है. फैसला आने के बाद अब्दुल की पत्नी महविश कोर्ट के फैसले से खुश नजर आईं.

महविश, मृतक की पत्नी

By

Published : Sep 6, 2019, 5:12 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहरःऑनर किलिंग के डर से आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' में भाग लेने वाले अब्दुल हकीम और महविश आज फिर सुर्खियों में आ गए है. 2012 में महविश के पति की पांच लोगों ने हत्या कर दी थी, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल था. 7 साल के बाद कोर्ट ने आरोपियों को उम्रकैद के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया है. फैसला आने के बाद ईटीवी भारत से महविश ने खास बातचीत की.

ईटीवी संवाददाता से बातचीत करतीं महविश.

क्या है अब्दुल हकीम हत्या कांड
2010 में बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव भाटगढ़ी की रहने वाली युवती ने गांव अडोली के अब्दुल हकीम से प्रेम विवाह किया था. दोनों घर छोड़कर चले गए थे. महविश और अब्दुल हाकिम को परिजनों ने घर वापस बुला लिया. कुछ दिन बाद सुनियोजित तरीके से महविश के पति की नृशंस हत्या कर दी गयी.

हम आपको बता दें कि हत्या से पहले महविश और उसके पति फिल्म अभिनेता आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' में भी गए थे.

इसे भी पढे़ं-सीतापुर: खून से सना फावड़ा लेकर थाने पहुंचा युवक, सिपाही रह गए हैरान

महविश ने बताया कि अब्दुल हकीम की हत्या प्रेम विवाह की वजह से की गई थी. जब हम घर से चले गए थे तो अपने पति के साथ कई अलग-अलग जगहों पर रहे. हमने प्रेम विवाह किया था जो कि लोगों से देखा नहीं गया. जिसके बाद हम आमिर खान के शो के माध्यम से परिजनों से परेशान न करने की अपील की थी.

परिजनों के बुलाने पर हम घर आ गए थे, लेकिन गांव में फिर से जाति की समस्या सामने आ गई और इसी वजह से अब्दुल हकीम की जान चली गयी. अदालत के फैसले का 7 साल से इंतजार था.

-महविश, मृतक की पत्नी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details